Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

 

*========संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से

*लातेहार:* झारखंड के लातेहार जिले के महुआडांड़ की *एएनएम (नर्स) मानती कुमारी* जो विपरीत परिस्थितियों में भी पिछड़े क्षेत्रों में जाकर बच्चों को नियमित टीका देती हैं। प्रयास यही कि कोई बच्चा टीकाकरण से छूटे नहीं। टीकाकरण के लिए गांव जाने के दौरान नदी भी पार करना पड़ता है तो वो पीछे नहीं हटती हैं। बाढ़ से उफनती नदी को पार कर गांव में बच्चों को टीका देने जाती हैं और इस दौरान उन्हें अपनी डेढ़ साल की एक बच्ची को भी साथ लेकर जाना पड़ता है। क्योंकि बच्ची को घर पर अकेला नहीं छोड़ सकती हैं। उनके साथ मदद के लिए उनके पति सुनील उरांव भी होते हैं।

*उन्हें प्रतिदिन महुआडांड़ स्थित अपने घर से 20 किमी की दूरी तय कर 3-4 किमी पैदल चल अक्सी पंचायत के तिसिया, गोयरा, सुगाबांध आदि गांव जाना होता है।*

Related Post