विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लातेहार के द्वारा ब्लड बैंक लातेहार में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में 10 यूनिट रक्तदान किया गया। शिविर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। सबसे पहले सदस्यों ने कोविड-19 की जांच करवाई। सभी सदस्य कोविड-19 नेगेटिव पाए गए। इसके बाद रक्त दाताओं ने ब्लड बैंक लातेहार में शारीरिक दूरी का पालन करते हुए, मास्क लगाकर एवं सैनिटाइजर का प्रयोग कर ,कोरोना के सभी प्रोटोकॉल का पालन करते हुए रक्तदान किया। नीलांबर पीताम्बर विश्वविद्यालय पलामू संयोजक कुमार नवनीत ने सर्वप्रथम रक्तदान कर शिविर की शुरुआत की रक्तदान करने वालों में इनके अलावा
जिला संयोजक रमेश उरांव,
जिला जनजाति प्रमुख कमलेश उरांव,
जिला कल्याण छात्रावास विस्तारक लातेहार बृजकिशोर टाना भगत,
जिला कल्याण छात्रावास विस्तारक लोहरदगा संदीप टाना भगत,नगर सह मंत्री लातेहार रजनीश रंजन साहू, सुशील उरांव, नागेंद्र उरांव,उमर आलम, शोएब आलम शामिल है . कोरोना महामारी जैसी विकट परिस्थिति में रक्तदान कर विद्यार्थी परिषद ने एक मिसाल कायम किया। इस रक्तदान शिविर में कुल 10 यूनिट रक्त संग्रह किया गया। जिले के सिविल सर्जन ने सभी रक्तदाताओं को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद दिया है। ब्लड बैंक लातेहार के लैब टेक्नीशियन विनय कुमार सिंह एवं हरिशंकर मिश्रा द्वारा रक्त संग्रह किया गया।