झारखंड सरकार के निर्देश पर रविवार को पूर्ण लॉकडाउन लगाया गया है जिसका अनुपालन करते हुए महुआडांड़ के लोगों के द्वारा अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी गई। महुआडांड़ ग्रामीण क्षेत्र समेत पूरे बाजार क्षेत्र में सभी तरह की दुकानें बंद देखी गई। वहीं वाहनों का भी प्रचलन नाम मात्र का देखा गया। जिसे लेकर चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था। वहीं मेडिकल से संबंधित दुकाने सरकार के निर्देशानुसार खुली थी।जिसे लेकर महुआडाड अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन ने प्रखंड वासियों तथा व्यवसायियों दुकानदारों को धन्यवाद दिया। प्रखण्ड के लोगों को सरकार के निर्देश का अनुपालन करने तथा प्रशासन का सहयोग करने की अपील की है।अगर हम महुआडांड़ के लोग सरकार के निर्देशों का पालन करेंगे तो हम सभी कोरोना के चैन को तोड़ते हुए इस पर विजय प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही सभी से अनुरोध है कि आप जब भी घर से निकले मास्क का प्रयोग जरूरकरें।कोरोना से बचाव हेतु वैक्सीनेशन का कार्य जारी है सभी लोग जहां भी नजदीक में वैक्सीनेशन को लेकर कैंप लगाया जाता है या लगाया गया है वहां पर पहुंचकर करुणा का टीका जरूर ले।