पतरातू वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दिनांक 11 जून से 13 जून रक्तदान शिविर राजेन्द्र आयुर्विज्ञान संस्थान रांची में रखी गई
अभी तक सोसाइटी के द्वारा खाद्य पदार्थ वितरण, हॉस्पिटल मैं बेड तथा ऑक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था साथ के साथ गरीबों को दवा मुहैया कराया जा रहा था!
सोसाइटी झारखंड के 8 जिले रांची, पूर्वी सिंहभूम ,सरायकेला खरसावां, बोकारो, धनबाद, लातेहार, डालटेनगंज में काम कर रही है
एक कदम आगे बढ़ते हुए पतरातू वेलफेयर सोसाइटी के अनेकों सदस्यों के साथ साथ स्थानीयों लोगों ने रक्त दान महा दान कर समाज को लाभ पहुंचाया। निःस्वार्थ सेवा के लिए अपनी पहचान रखने वाली पतरातू वेलफेयर सोसाइटी के सदस्य विनोद कुमार ने पहले रक्त दान कर कार्यक्रम की शुरुआत की, उसके बाद कोषाध्यक्ष चिरंजीव मंडल , सदानंद सिंह, लीना सिन्हा, इत्यादि सदस्यों ने शिविर में अपनी उपस्थिति दर्शाइ।
रविवार को राज्य में पूर्ण बंदी के रहने के बाद भी रक्त दान के लिए स्थानीय लोग आकर अपनी प्रतिबद्धता दिखाई, जिन्हें सोसाइटी द्वारा पुष्पगुच्छ के साथ स्वागत किया गया, फिर बाद में सभी दानकर्ता को प्रमाणपत्र भी प्रदान किया गया। मौके पर सदानंद सिंह ने बताया कि जमशेदपुर के बाद राँची में रक्त दान करने के बाद अब सोसाइटी राज्य के विभिन्न शहरों में रक्त दान के लिए जागरूकता फैलाने का काम करेगी और समाज मे अपनी भूमिका निभाएगी।
अध्यक्ष शशि रंजन प्रसाद सिंह ने बताया कि सोसाइटी समाज के लिए अपने दायित्वों से कभी भी पीछे नही हटेगी और जितना संभव हो सके सेवा के लिए प्रयासरत रहेगी और बड़े सहयोग के लिए सभी का साथ जरूरी है। उन्होंने सदस्यों के साथ साथ सभी दानकर्ता को शुभकामना व्यक्त करते हुए , सभी को पुरस्कृत करने की बात बताई।