Breaking
Sun. Dec 14th, 2025

मल्टी आर्ट एसोसिएशन संस्था कर रही है गरीब असहायों के बीच सुखा राशन का वितरण।

महुआडांड़ के सोहर पंचायत के कई गांव मल्टी आर्ट एसोसिएशन संस्था के द्वारा 75 असहाय परिवारो को सूखा राशन वितरण किया गया। इस कोरोना महामारी को देखते हुए मल्टी आर्ट एसोसिएशन द्वारा पूर्व में भी महुआडांड़ के कई पंचायतों में सूखा राशन वितरण किया जा चुका है । मल्टी आर्ट एसोसिएशन द्वारा गांव में भ्रमण कर ऐसे परिवार जो विकलांग, वृद्ध, विधवा, लंबे विमारी से ग्रस्त लोग( टीवी, HIV, लकवाग्रस्त आदि हैं।

आर्गेनाईजेशन के द्वारा लगातार असहाय परिवारो के लिए संघर्ष कर रहे है। जिससे लोगो को इस कोरोना महामारी में भूख से मौत न हो ।जिसके लिए लगातार प्रखंड प्रसासन से संपर्क कर लोगो को भोजन, काम और स्वास्थ्य को सुनिश्चित करने को लेकर संघर्ष जारी है। इस कार्य को सफल बनाने हेतु लगातार संघर्ष करनेवालों में लिबटेच इंडिया से सभील नाथ पैकरा , नरेगा सहायता केंद्र से नन्हकु सिंह, शुशीला कुजूर शांता कालरा बेंग, समाज सेवी साथी रीना कुमारी एवं पूजा कुमारी आदि लोगों का नाम शामिल है।

 

Related Post