चंदवा :
लातेहार ज़िले के चंदवा प्रखंड के सुदूरवर्ती गांव की एक युवती ने लातेहार एसपी को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। युवती ने पलामू के एक युवक पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने और अब वीडियो वायरल करने की धमकी देने का आरोप लगाया है।
एसपी को दिए गए आवेदन में कहा गया है कि वर्ष 2018 में काम करने गुजरात गई थी। जहां उसकी पहचान लेस्लीगंज पलामू निवासी धीरज कुमार (पिता बालकेश महतो) से हुई। युवक प्रेम जाल में फंसा शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने लगा। जब वह अपने गांव आती तो वह उसके घर पहुंच जाता और शारीरिक संबंध बनाता। इसकी भनक मिलने पर घरवालों ने डांटा। तब घटित बातों की जानकारी घरवालों को दी।
युवती ने बताया कि इसके बाद मेरे परिवार के सदस्यों ने लेस्लीगंज थाना में केस किया जहां शादी कराने की सहमति के साथ उन्हें वहां से भेज दिया गया। इसके बाद लड़के के घरवाले फिर मुकर गए। 4 फरवरी को वह फिर मेंरेे कमरे में आया और शादी करने की बात कहकर शारीरिक संबंध बनाया। उसके बाद उसे उसके गांव भेज दिया। 16 फरवरी को वह उसके घर पहुंचा और कहा कि उसने घरवालों से बात कर ली है। इस लगन में वह उससे शादी कर लेगा। तब विरोध के बावजूद उसने शारीरिक संबंध बनाया। अब वह कहीं और शादी कर रहा है। फोन करने पर उसका वीडियो वायरल करने और जान मारने की धमकी देता है।
वीडियो वायरल करने की धमकी से सहमी युवती ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है।

