जामताड़ा// मिहीजाम के पास चौरंगी बाई पास NH-2 पर कल्ला मोड़ के निकट गैस टैंकर और दवा से लदे ट्रक की आमने-समाने की भीषण टक्कर में 2 लोगों की मौत हो गई। जबकि तीन लोग जख्मी हो गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों वाहनों में आग लग गई और दोनों गाड़ियां जलकर राख हो गई। मृतकों में टैंकर चालक और मछली व्यवसायी शामिल है। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आग लगने के बाद गैस टैंकर का ड्राइवर सीट से भी नीचे नहीं उतर सका और आग में जल गया। दोनों गाड़ियों के खलासी मौके से भाग निकले।