Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

ड्यूटी पर अवैध वसूली कर रहे 9 पुलिसकर्मी सस्पेंड, एसपी ने की बड़ी कार्रवाई

 

*गाड़ी छोड़ने के लिए 2000 रुपये रिश्वत ली, सोशल मीडिया पर हो गया था वीडियो वायरल*

 

*बेगुसराय :* हम नहीं सुधरेंगे की तर्ज पर बिहार में पुलिस काम कर रही है। बेगूसराय में घूसखोर पुलिस का जो वीडियो सामने आया है उसे देखकर सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। रिश्वत लेते पुलिसकर्मी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है। गाड़ी को छोड़ने के एवज में बतौर घूस दस हजार रूपये की मांग लोहिया नगर थाने की पुलिस किशोर कुमार के द्वारा की गयी। लेकिन वाहन मालिक ने जब दस हजार रुपया देने से इनकार कर दिया। तब दो हजार रुपये में बात बनी जिसके बाद गाड़ी के मालिक ने पुलिसकर्मी को दो हजार रुपये दिये। तब जाकर पुलिसकर्मी ने गाड़ी को छोड़ा। घूस लेते पुलिसकर्मी का इस दौरान किसी ने वीडियो बना लिया और उसे सोशल साइट पर वायरल कर दिया। बताया जाता है कि लोहिया नगर थाना पुलिस किशोर कुमार ने गाड़ी छोड़ने के एवज में 10 हजार रुपये की मांग की थी। काफी देर तक इसे लेकर बातचीत हुई तब जाकर दो हजार रुपये में बात बनी। जिसके बाद दो हजार रुपये देकर ऑनर ने अपनी गाड़ी छुड़ाई।

Related Post