Sat. Jul 27th, 2024

चक्रधरपुर रेल मंडल सुरक्षा संरक्षा विभाग के द्वारा अन्तराष्ट्रिय लेवल क्रासीग डे के अवसर पर टाटानगर के विभिन रेलवे क्रासीग में नागरीक सुरक्षा जागरूता कार्यक्रम सिविल डिफेंस द्वारा की गई ।

चक्रधरपुर रेल मंडल सुरक्षा संरक्षा विभाग के द्वारा अन्तराष्ट्रिय लेवल क्रासीग डे के अवसर पर टाटानगर के विभिन रेलवे क्रासीग में नागरीक सुरक्षा जागरूता कार्यक्रम सिविल डिफेंस द्वारा की गई ।

इस अन्तराष्ट्रिय लेवल क्रासिंग जागरूकता अभियान के अन्तरगर्त नागरिको को बतायी गई की मानव रहित रेल फाटक पार करते समय लोग अपनी ही लापरवाही से जान गवां बैठते है । भीड़ भाड क्षेत्र वाले जुगसलाई रेलवे क्रासिंग फाटक पर लोगों को जागरूक करते हुए सिविल डिफेंस के इन्सपेक्टर संतोष कुमार ने क्रासिंग फाटक पर सावधानी से पार करने को जागरूक किया तथा असंवैधानिक रूप से रेल क्रासिंग पार करने पर रेल अधिनियम के अन्तरगर्त दण्ड की प्रावधान है इसे बताया ।

सिविल डिफेंस जवानो द्वारा रेल क्रासिंग पर एकत्रित नागरिको को हेण्ड बील वितरीत कर जागरूता की गई । जागरूकता अभियान लोको फाटक सुन्दर नगर फाटक और जुगसलाई फाटक पर आयोजीत किया गया ।

इस जागरुकता अभियान में सिविल डिफेंस इन्सपेक्टर संतोष कुमार के साथ चक्रघरपुर मंडल के सेफ्टी काउंसलर भूषण हेम्ब्रम सिविल डिफेंस जवान कल्याण कुमार साहू, गीता कुमारी ,संजय कुमार ,वी रामडू, शंकर कुमार प्रशाद, महादेव दास, अनील कुमार ,रीतेश गुहा, शिव शंकर प्रशाद ,सूजीत कुमार, विमल देव पासवान उपस्थित रहे ।

Related Post