Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

ब्रेकिंग मगध मे डीजल चोर गैग का आतंक, कंपनी परेशान

 

टंडवा: एशिया की सबसे बडी कोल परियोजना मगध मे इनदिनो डीजल चोर गिरोह पूरी तरह सक्रिय है। आये दिन गिरोह के लोग वाहनो को कब्जे मे लेकर डीजल निकाल रहे है। कल रात्र सुरक्षा मे लगे जवानो ने खदेड तो दिया पर सवाल उठ रहा है कि आखिर यह आतंक कब तक चलेगा? दरअसल मगध बालूमाथ और टंडवा थाना के सीमांत मे है लिहाजा डीजल चोर गैग कभी टंडवा थाना तो कभी बालूमाथ थाना क्षेत्र मे आतंक मचा रहे है। इन घटनाक्रम से आउटसोर्सिंग कंपनी वीपीआर खासे परेशान।

Related Post