Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

नेटो गांव में 16kv का ट्रांसफार्मर खराब,ग्रामीण अंधेरे में रहने को मजबूर

*नेटो तिरिल में 16 kv ट्रांसफार्मर तीन सप्ताह से खराब पड़ा,विभाग मौन*
राजनगर: प्रखंड के धुरिपदा पंचायत अनर्गल नेटो गांव में लगभग 20 दिनों से ग्रामीण अंधेरे मे रहने को मजबूर है। गाँव मे लगा 16 kv का ट्रांसफार्मर लगभग बीस दिनों से खराब पड़ा है।ग्रामीणों ने विद्युत विभाग के कार्यलय अभियंता के नाम एक लिखित आवेदन भी दिया है।परन्तु विभाग की ओर से अब तक कोई व्यवस्था नही की गई।जिस वजह से नेटो तिरिल के ग्रामीणों को मजबूरन अंधेरे में रात गुजारनी पड़ रही है।और इस गर्मी के मौसम में लोग गर्मी को झेलने को मजबूर है ।मोबाईल चर्चा नही हो पा रहा है।जिस वजह से बच्चों के ऑनलाइन क्लास भी बंद हो गया है।कई कार्य प्रभावित हो रहा है।और ग्रामीण काफी परेशान है।बता दें कि नेटो तिरिल गांव में लगभग 40 से 50 बिजली उपभोक्ता है।और ट्रांसफार्मर 16 kv का लगा है।लोड ज्यादा पड़ने की वजह से ट्रांसफार्मर खराब हो गया है।और दिनों दिन बिजली उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ती जा रही है।इसलिए ग्रामीण 16 kv ट्रांसफार्मर की जगह 64 केवी ट्रांसफार्मर की मांग कर रहे है।बिजली विभाग के आला अधिकारियों को इस सम्बंध में त्वरित संज्ञान लेते हुए,उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है।

Go back

Your message has been sent

Warning
Warning
Warning
Warning

Warning.

Related Post