Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

निर्मम हत्या सोनू सिंह के माता पिता के पास पहुंचे, जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान

पचंबा थाना अंतर्गत करहरबारी पंचायत के सोनू सिंह की निर्मम हत्या कर दी गई थी, इस बाबत स्थानीय जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान वह भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश दास पहुंच कर पीड़ित परिवार को ढाढस बंधाया एवं न्याय दिलाने का भरोसा दिया जिला परिषद उपाध्यक्ष कामेश्वर पासवान ने कहा कि जिस पर आरोप सिंह परिवार ने लगाया है उससे पूर्व में कुछ मामले को लेकर विवाद था जिसका पंचायती बुधवार को होना था उस पंचायती में विवाद का निपटारा होता और दोनों को आपस में सुलह करवाने की बात थी जिसकी तारीख स्थानीय मुखिया वह मैंने भी दिया था परंतु अपराधी का मन इतना बढ़ गया कि उसे कानून पसंद नहीं आया और उन्होंने निर्मम तरीके से एक बालक की हत्या किया है जिसकी हम कड़ी भर्त्सना एवं निंदा करते हैं और मृतक परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं

पुलिस प्रशासन से मांग करते हैं की जांच करते हुए इस पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने का कष्ट किया जाए ताकि दिनदहाड़े इस तरह निर्मम हत्या होना पुलिस पदाधिकारियों के लिए भी अच्छी बात नहीं है और खास करके जिस प्रकार एक व्यक्ति जो घर छोड़कर भाग गया है शक उसी पर लगाया जा रहा है इस संबंध में भी जांच कर कार्रवाई की जाए ताकि मृतक को न्याय मिल सके उनके परिवार को न्याय मिल सके

अनुसूचित जाति मोर्चा भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष उमेश दास ने मृतक के परिवार को ढाढस बंधाया और कहा कि अपराधी कोई भी है उसे बख्शा नहीं जाएगा जरूरत पड़ेगी तो पुलिस प्रशासन के समक्ष आगरा विनती करेंगे और जल्द से जल्द अपराधी को गिरफ्तार करने की मांग करेंगे अगर पुलिस पदाधिकारी कोताही बरते तो धरना प्रदर्शन के लिए हम लोग बाध्य हो जाएंगे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post