गिरिडीह के सांसद माननीय श्री चंद्र प्रकाश चौधरी के द्वारा लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट एवं सुभाष ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन को उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों के लिए सम्मानित किए। माननीय सांसद के द्वारा लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट के अध्यक्ष लायन राजेश कुमार गुप्ता को साल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए तथा बोले कि लायंस क्लब आफ गिरिडीह एलिट समाजिक कार्यों में अग्रणी भूमिका निभाता है तथा इस कोरोना काल में भी क्लब के द्वारा काफी सामाजिक कार्य किए गए। क्लब के सचिव लायन धर्म प्रकाश ने कहा कि माननीय सांसद महोदय की दरियादिली है, कि वह कल्ब को सम्मानित कर रहे हैं । हम उन्हें क्लब की ओर से धन्यवाद देते हैं। कार्यक्रम में लायन संजय कुमार सिंह, लायन दशरथ प्रसाद, लायन परमजीत सिंह छावड़ा, लायन संजय कुमार, लायन डॉक्टर ज्ञान प्रकाश, लायन डॉक्टर सुमन कुमार ,लायन विश्वजीत सिंह, लायन सुनील कुमार, लायन विकास गुप्ता सहित कई सदस्य उपस्थित थे।
माननीय सांसद महोदय ने सुभाष ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन के निदेशक संजय कुमार सिंह को साल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किए। उन्होंने कहा कि सुभाष ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन गिरिडीह क्षेत्र में सिर्फ शिक्षा के क्षेत्र में ही नहीं सामाजिक कार्यों के क्षेत्र में भी अग्नि भूमिका निभा रही है यह बहुत बड़ी बात है।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट