Breaking
Tue. Jan 13th, 2026

ऊर्जा मित्र की समस्याओं को लेकर कंपनी के साथ वार्ता। माले ने कहा, कंपनी को उर्जा मित्रों का शोषण करने नहीं करेंगे।

गिरिडीह जिले में कार्यरत ढाई सौ से भी अधिक ऊर्जा मित्रों के मेहनताने के सवाल पर कई दिनों से जारी विवाद के निपटारे को लेकर आज एक बैठक, ऊर्जा मित्रों का प्रतिनिधित्व कर रहे माले नेताओं तथा ईएमडी डिजीट्रोनिक्स कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ हाईस्कूल मैदान में संपन्न हुई।

उक्त बैठक में जहां ऊर्जा मित्रों ने उनको पिछली कंपनी के द्वारा दिए जा रहे कमीशन के प्रतिशत के अनुसार नई कंपनी से भी भुगतान करने की मांग रखी, वहीं कंपनी के प्रतिनिधियों ने प्रति कनेक्शन ₹4.25 तथा बिजली विभाग के गाइडलाइन के अनुसार प्रति ऊर्जा मित्र अधिकतम 1200 घरों की ही बिलिंग करने की बाध्यता बताई।

जबकि बैठक में मौजूद माले के राज्य कमेटी सदस्य राजेश कुमार यादव तथा गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने जोर देकर कहा कि इतने कम कमीशन में आवश्यक खर्चा को काटकर ऊर्जा मित्रों को इतना भी बचत नहीं होगा कि वे अपना परिवार चला सकें। साथ ही उन्होंने कहा की ठेका श्रमिकों के लिए सरकार की गाइड लाइन के अनुसार कुशल कामगारों के लिए निर्धारित मजदूरी की दर ऊर्जा मित्रों को भी देना कंपनी की बाध्यता है। इसलिए इससे पीछे हटने का सवाल ही पैदा नहीं होता। यदि कंपनी ने ऊर्जा मित्रों की जायज मांग नहीं मानी तो पार्टी हर तरह का आंदोलन करने के लिए तैयार है।

अंततः आज की बैठक में कोई समाधान नहीं निकल पाया, लेकिन शीघ्र ही अगली बैठक करके मामले का हल निकाल लेने पर सहमति जताई गई है।

मौके पर मो0 कामरान, मो0 अहसान, बबलू राम, राकेश कुमार सिन्हा, मो0 जमील, सचिन कुमार, मो0 शाहबाज, विशाल कुमार भदानी, रजा अहमद, शाहबाज हुसैन, अरुण कुमार, संजय कुमार चौधरी, संतोष पंडित, सुधाकर स्वर्णकार, संतोष कुमार इत्यादि मौजूद थे।

गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट

Related Post