Sun. Sep 8th, 2024

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करती है कि बैंकों का समय पुनः अपने वास्तविक समय के अनुसार कर दिया जाए। वर्तमान में बैंकों में अधिकतम समय सीमा 2:00 बजे तक है जबकि अधिकांश बैंक ग्राहकों से लेनदेन सिर्फ 1:00 बजे तक ही कर रहे है। 

Vijay Anand munka

सिंहभूम चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री माननीय मुख्यमंत्री जी से आग्रह करती है कि बैंकों का समय पुनः अपने वास्तविक समय के अनुसार कर दिया जाए। वर्तमान में बैंकों में अधिकतम समय सीमा 2:00 बजे तक है जबकि अधिकांश बैंक ग्राहकों से लेनदेन सिर्फ 1:00 बजे तक ही कर रहे है।

वर्तमान मे बैंकों द्वारा सिर्फ अतिआवश्यक कार्यों का ही निष्पादन हो रहा है। चूकी यह लगभग 50 दिनों से चले आ रहा है तो अब सभी व्यापारी, उद्यमी, आम जनता को परेशानी हो रही है। अब आवश्यक हो गया है की बैंक अपने वास्तविक समय के अनुसार कार्य करें और सभी कार्यों का निष्पादन हो। पासबुक अपडेट होना, स्टेटमेंट एवं टी.डी.एस सर्टिफिकेट लेना आदि, ऐसे अनेक कार्य हैं जोकि लगभग 50 दिनों से लंबित है। आगामी महीने में आयकर रिटर्न भरने का समय आ रहा है, इसलिए बैंकों से टीडीएस, इंटरेस्ट सर्टिफिकेट सहित कई दस्तावेजो की अविलंब आवश्यकता है।

आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि माननीय मुख्यमंत्री जी हमारी बातों पर गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए बैंकों के वास्तविक समय को लागू करेंगे।

Related Post