Breaking
Wed. Aug 13th, 2025

रसूनचोपा चेकनाका में बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई

पोटका (रसूनचोपा) चेकनाका मैं तैनात पदाधिकारी के द्वारा बिरसा मुंडा की पुण्यतिथि मनाई गई , श्रद्धांजलि सभा का आयोजन एसआरके कमलेश ने किया मुख्य अतिथि कव्वाली थाना पुलिस अवर निरीक्षक संतोष कुमार दास ने बिरसा मुंडा की प्रतिमा में पुष्प अर्पित एवं मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई ,मौके पर एसआरके कमलेश ने बताया बिरसा मुंडा के आदर्शों से मिलती है इस श्रद्धांजलि सभा में कव्वाली थाना सहायक अनवर निरीक्षक श्याम नारायण चौबे, सहायक अनवर निरीक्षक राजेंद्र किसकू, दंडाधिकारी आदित्य कुमार राणा, दंडाधिकारी भास्कर कुमार पालित, तुषार कांति मंडल, रंजन खंडित ,पवन कुमार गुप्ता ,विकास रंजन कामिला ,सूरज मंडल उपस्थित थे।

Related Post