Breaking
Tue. Jul 29th, 2025

बिना कोई डर व खौफ के टीका लगवाएं :- हाजी आलम

गोड्डा – अल्पसंख्यक आयोग के पूर्व सदस्य सह जिला हज कोडिनेटर हाजी इकरारुल हसन आलम ने कारगिल चौक पर स्थित टीका केंद्र पर अपना को वैक्सीन टीका का दुसरा डोज लिए इनके साथ हज ट्रेनर इब्राहिम अंसारी रेड क्रॉस सदस्य शाहिद इकबाल व ऐनुल हक़ ने भी वैक्सीनेशन कराया।

मौके पर हाजी आलम ने कहा कि देश में लोगों का टीकाकरण कराया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में लोग टीका लगवा रहे हैं। वैक्सिन के बेशुमार फ़ायदे हैं किसी के बहकावे में न आएं आगे बढ़कर वैक्सीन लगवाएं और लोगों को इसके लिए जागरूक करें ताकि कोरोना महामारी से बचा जा सके।

गोड्डा से कौशल कुमार की रिपोर्ट

Related Post