अविराम के नए प्रजनन केंद्र मे आज से मछली पालन का कार्य युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है।इस बार 60 लाख मछली बीज पालन करने कि योजना है ,पहले भी यह संस्था पूरे लोहरदगा ,लातेहार,गुमला,के इलाकों के किसानो को मछली बीज देकर मदद पहुचाई है, इस् संस्था के कार्यों से प्रभावित हो कर झारखण्ड और अन्य प्रदेशो के उच्च अधिकारी दौरे पर लगातार आते रहते है ,इस सन्स्थान के द्वारा आज हमारे लातेहार और लोहरदगा कई तरह के उच्च शिक्षा कि व्यव्स्था हो पाई है,आज अविराम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के साथ साथ नर्सिंग और डिप्लोमा कॉलेज भी संचालित कर रही है।