*सत प्रतिशत टीकाकरण को लेकर एसडीएम ने किया गारू में बैठक*
*गारू*:- गारू प्रखंड सभागार गारू में अनुमंडल पदाधिकारी नित निखिल सुरीन की अध्यक्षता में कोरोना टीकाकरण को लेकर बैठक संपन्न हुआ।अनुमंडल पदाधिकारी द्वारा गारू प्रखंड में सत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करने की बात कहा गया। उन्होंने प्रखंड विकास पदाधिकारी गारू, स्थानीय जनप्रतिनिधि तथा तमाम धर्म के प्रतिनिधिकर्ताओं से अपील किये कि, प्रखंडवासियों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जाय। सोशल मीडिया तथा जनश्रुति के अनुसार कई तरह की प्रतिकूल अफवाह फैलायी जा रही है, जिसपर सख्त करवाई की बात कही गयी। बैठक में कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वच्छता विभाग लातेहार, प्रखंड विकास पदाधिकारी गारू संभु राम , अंचल निरीक्षक दुखन राम 0,जिला समन्वयक स्वच्छ भारत मिशन लातेहार, जिला समन्वयक PMAY ,प्रखंड समन्वयक गारू, सभी जलसहिया, सभी सेविका, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी,तथा सभी प्रखंड एवं अंचल कर्मी उपस्थित थे।रिपोर्ट उमेश यादव की