Breaking
Wed. Dec 17th, 2025

कॉलेज में कोरोना टीकाकरण को लेकर एसडीओ ने छात्रों से कि विशेष बैठक,कहा टीकाकरण से ही इस महामारी बीमारी बचा सकता है।

महुआडांड़ के संत जेवियर कॉलेज में महुआडांड़ एसडीओ नीत निखिल सुरीन और डीएसपी राजेश कुजूर द्वारा कॉलेज में पढ़ाई करने वाले छात्रों को फोन द्रारा बुला कर उन्हें कोरोना टीकाकरण से संबंधित विस्तार पूर्वक जानकारी दी।इस विशेष बैठक में उपस्थित सभी छात्रों को खुद भी कोरोना टीकाकरण लेने और अपने आसपास के लोगों को टीका लेने की प्रति जागरूक करने की बात कही।इस विशेष बैठक में एसडीओ ने बताया कि टीकाकरण से ही इस बीमारी से बचाव किया जा सकता है। साथ ही उपस्थित सभी छात्रों को बताया कि अफवाह और भ्रम फैलाने वाले बातों पर ध्यान केंद्रित न करें। मौके पर कॉलेज के उप परिचार्य फादर जोन, डीएसपी राजेश कुजूर, बीडीओ टूडू दिलीप , इफ्तिखार अहमद अभय मिंज सहित अन्य कॉलेज के कर्मचारी , छात्र उपस्थित थे।

Related Post