Tue. Oct 22nd, 2024

महुआडांड़ थाना पुलिस के द्वारा चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान,दो बजे तक सभी दुकानों को कराया बन्द।

झारखंड सरकार के द्वारा सभी दुकानें खोलने के आदेश के बाद महुआडांड़ में हाट बाजार के दिन सभी दुकानदारों के द्वारा अपनी अपनी दुकानें खोल दी गई। लेकिन हाट बाजार का दिन होने के कारण बाजार में काफी भीड़ भाड़ देखने को मिला। लेकिन एक बात आम रही बाजार में अधिकतर लोग मास्क लगाए नजर आए। वहीं महुआडांड़ मुख्य बाजार में सब्जी की दुकानें न के बराबर लगी थी।सब्जी के दुकानों को आवासीय विद्यालय खेल स्टेडियम में हस्तांतरित किया गया था वहीं सब्जी दुकानदारों के द्वारा अपनी अपनी दुकानें लगाई गई थी। वहीं नियुक्त दंडाधिकारी कनीय अभियंता संजय कुमार सिंह के नेतृत्व में मास्क चेकिंग अभियान चलाया गया। यह मास्क चेकिंग अभियान शास्त्री चौक बस पड़ाव आजाद मार्केट देवी मंडप आवासीय विद्यालय खेल स्टेडियम समेत पूरे बाजार क्षेत्र में चलाया गया। जो इक्के-दुक्के लोग मास्क नहीं लगाए थे।तो उन लोगो प्रशासन के द्वारा जुर्माना वसूला गया। साथ ही प्रशासन के द्वारा पुरे महुआडांड़ बाजार क्षेत्र में भ्रमण कर सरकार द्वारा जारी गाइडलाइन को पालन कराया गया। गाइडलाइन के अनुसार जो दुकानें खुली हुई थी उन्हें 2:00 बजे तक बंद करा दिया गया। साथ ही प्रशासन ने लोगों से अपील किया कि जो दुकान खोलने को लेकर छुट मिला है है उसका गलत फायदा न उठाए। सभी लोग अपनी-अपनी दुकानें 2:00 बजे तक बन्द कर दें।जो भी दुकानतय समय के बाद खुला पाया जाएगा उसे सील कर उस दुकानदार के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस अभियान में एसआई जोसेफ लकड़ा, सुन्दर उरांव एवं महुआडांड़ थाना पुलिस के जवान शामिल थे।

Related Post