Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

 

 

चंदवा से बबलू खान की रिपोर्ट

चंदवा : प्रखण्ड के सुदूरवर्ती डुमारो पंचायत के बैलगड़ा गांव मे आज सुबह हुये मारपीट में एक करीब (71) वर्षीय बुजुर्ग चउठा महतो घायल हो गया। पीड़ित बुजुर्ग के अनुसार वह आज सुबह अपने खेत में हल चला रहा था तभी बैलगड़ा के ही रहने वाले लाटू महतो पिता स्व जीवन महतो आया और मारपीट करने लगा मारपीट के दौरान उसने मेरे ऊपर टांगी से हमला कर दिया जिससे मेरे सर पर चोट लग गई है। घायल बुजुर्ग का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदवा में प्राथमिक उपचार किया गया। मामले को लेकर बुजुर्ग ने थाने में आवेदन दिया है। पुलिस मामले की जाँच कर रही है। पीड़ित के बेटे ने बताया की मारपीट करने वाला गोतिया (रिश्तेदार) है।

 

Related Post