Breaking
Thu. Dec 12th, 2024

सांसद प्रतिनिधि विशु हेम्ब्रम ने लगाए 10 सागवान के पौधे

विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर सांसद प्रतिनिधि सह प्रखंड प्रमुख विशु हेम्ब्रम ने राजनगर स्थित अपने आवास के समीप खेत में 10 सागवान के पेड़ लगाया। वहीं विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर विशु हेम्ब्रम ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की सुरक्षा करनी चाहिए क्योंकि पर्यावरण और हम एक दूसरे के पूरक है ।पर्यावरण के बिना हमारी कल्पना भी नहीं की जा सकती ।इसलिए हो सके तो कम से कम एक पौधा अपने घर के आंगन में जरूर लगाएं ।ताकि शुद्ध वातावरण में हमे शुद्ध ऑक्सीजन की प्राप्ति हो सके। इस महामारी काल में सबसे ज्यादा सुरक्षा हमें पेड़ पौधे से ही मिलती है ।पर्यावरण की बदौलत हमें ऑक्सीजन की प्राप्ति होती है। इसलिए पर्यावरण को सुरक्षित रखें प्रदूषित होने से बचाएं और पेड़ों की कटाई होने से बचाएं।

Related Post