Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

महुआडांड़ प्रखण्ड में कम वैक्सीनेशन को अनुमंडल पदाधिकारी ने कि चिंता व्यक्त,सभी से की जागरूकता फैलाने की अपील

बीते कुछ दिनों से महुआडांड़ प्रखंड में बहुत कम लोगों के द्वारा कोरोना का टीका लिया जा रहा है। जहां भी कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर शिविर लगाया जाता है उस गांव के लोग वैक्सीन न लेकर घर में ताला लगाकर गांव से भाग जा रहे हैं। वहीं स्वास्थ्य कर्मियों को बिना टिका दिए वापस लौट जाना पड़ रहा है। जबकि महुआडांड़ प्रशासन के द्वारा ब्यापक स्तर पर प्रचार प्रसार के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है। इसके बावजूद भी महुआडांड़ वासियों के द्वारा कोरोना का टीका नहीं लिया जा रहा है। महुआडांड़ बाजार क्षेत्र के लोग टीका ले रहे हैं लेकिन गांव देहात के लोग इससे दुर भाग रहें हैं।उन सभी बातों को लेकर तथा टीकाकरण के ऐसे स्थिति को देखते हुए अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन ने चिंता व्यक्त की है और महुआडांड़ के सभी प्रबुद्ध जन, नेतागण,सभी राजनैतिक के लोग,सभी समुदाय के अध्यक्ष सचिव,से अपील की है कि सभी अपने-अपने स्तर से अपने क्षेत्र में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर लोगों के बीच जाकर जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें ताकि लोग कोरोना का टीका लें।

वहीं 1. दिव्यांग जनों को

2. स्थानीय पत्रकारों को

3. ग्रामीण क्षेत्रों एवं हाट बाज़ार के सब्जी विक्रेताओं को

4. पेट्रोल पंप के कर्मचारियों को

5. होम डिलीवरी के अभिकर्ता को

6. अखबार वितरकों को

7. दूध विक्रेताओं को

8. होटल एवं रेस्टोरेंट के कर्मचारियों को

9. आवश्यक वस्तुओं के दुकानदारों एवं कर्मचारियों को

10. जन वितरण प्रणाली के विक्रेताओं को

11. परिवहन कर्मचारियों को यथा टेम्पों/टैक्सी/ रिक्शा चालकों को

12. ट्रांसजेंडर्स के इनके समूहों को टीकाकरण अतिआवश्यक है।

Related Post