Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

हल्दीपोखर मुर्गा बाजार में दुर्घटना को दावत देता खराब पड़ा इलेक्ट्रीक पोल बदलवाया गया

हल्दीपोखर

‌‌हल्दीपोखर के मुर्गा बाजार में कई महिनों से एक इलेक्ट्रिक पोल पूरी तरह टूटी हुई अवस्था मे पड़ा था। जससे कभी भी बड़ी दुर्घटना घटने की संभावना बनी हुई थी।वहीं स्थानीय लोगों के द्वारा इसकी जानकारी बिजली विभाग के एसडीओ एवं जेई को दी गई थी। वहीं बुधवार को बिजली विभाग के कर्मचारीयों द्वारा खराब पड़े इलेक्ट्रिक पोल की जगह दूसरा पोल लगवा दिया गया। वहीं इस कार्य मे इलेक्ट्रिकमेन शयामल गोप, उनके साथ बिजली विभाग के काम करने वाले सहयोगी काम जुटे रहे वहीं समाजसेवी सुजय नंदी , बिष्णु कुम्भकार , ओम प्रकाश गुप्ता, अनूप गुप्ता, अरुण दास, महेश शाव, आदि मौजूद थे।

 

पोटका/के हल्दीपोखर मुर्गा बाजार से रंजन दास की रिपोर्ट

Related Post