राज्य सरकार के निर्णय के बाद महुआडांड़ में छोटी बड़ी सभी दुकानें गुरुवार को नियमों का पालन करते हुए खोले गए।इस दौरान सड़क पर सुबह से ही काफी चहल-पहल देखी गई। बता दें कि लगभग डेढ़ माह के अंतराल के बाद गुरुवार को लगभग सभी दुकानें लोगों को खोलने का मौका मिला।जिससे दुकानदाराें में साफ तौर पर खुशी का माहौल देखा गया।लोग काफी खुश थे और राज्य सरकार को तहे दिल से धन्यवाद भी दे रहे थे। वहीं दो बजते ही सभी दुकानदारों ने नियमों को पालन करते हुए अपनी अपनी दुकानें समय पर बंद कर दिया।दुर दराज से आए ग्रामीण भी समय पर अपने घर की ओर चले गए। जिससे दो बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर गया। परंतु ग्रामीण जब दुकान पर खरीदारी कर रहे थे उस समय ग्राहक या दुकानदार कोई भी शारीरिक दूरी का जरा सा भी ख्याल नहीं करते हुए अपने कार्यों को लेकर व्यस्त रहे जिससे फिर एक बार कोरोना संक्रमण बढ़ने की संभावना हो सकती है।