Breaking
Fri. Apr 11th, 2025

आईटीडीए मद से निर्मित महुआडांड़ के चेतमा ग्राम कई जल मीनार पड़े हैं खराब,लोगों को हो रही है परेशानी

महुआडांड़ प्रखंड के अक्सी पंचायत के ग्राम चेतमा में आईटीडीए मद कई जल मीनार लगवाया गया लेकिन इस वक्त सभी लगभग सभी जलमिनार खराब पड़ा हुआ है। चेतमा बड़का टोली ऊपर टोली का जल मीनार 1 वर्षों से खराब पड़ा हुआ है, वही स्कूल टोला का जल मीनार लगभग 2 से 3 माह पूर्व से खराब पड़ा हुआ है। वही तीनों टोला मिलाकर आबादी लगभग 60 से 70 घर के करीब है। वहीं ग्रामीण शोभा रानी मिंज चुन्होती मिंज, तुलसी देवी, प्यारी देवी, सुलेमान मिंज लिबिन मिंज समेत अन्य लोगों ने बताया कि गांव में पंचायत फंड से एक जलमिनार लगाया गया जो कि चालू हालत में है। इसी से हम लोगों को पानी मिलता है 2 टोला के लोग इसी जल मीनार से पानी ले जाते हैं। वहीं स्कूल टोला के ग्रामीणों ने बताया कि जब से जलमिनार खराब हुआ है हम सभी ग्रामीण चापानल से पानी लाते हैं।जलमिनार के कुछ दुरी में सरकारी भवन बन रहा है।भवन को बनाने से पहले संवेदक के द्वारा चापानल खुदवाया गया है।उसी चापानल से पानी मिलता है। अगर यह चापानल नहीं होता तो हम लोगों के समक्ष पानी की भारी किल्लत उत्पन्न हो जाती।

 

Related Post