महुआडांड़ प्रखण्ड के लुरगुमी ग्राम का एक टोला है फुलटांड़।इस गांव में 16 घर है आबादी लगभग 50 के करीब है। यहां के लोगों को प्रखंड मुख्यालय, बाजार अस्पताल, विद्यालय आने जाने के लिए ख़ास कर बरसात के दिनों में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है।जिस रास्ते से गांव के लोग आना जाना करते हैं उसी रास्ते में बराही नदी पड़ता है।इस नदी में पुल का निर्माण नहीं हुआ है और रास्ता भी मिट्टी का बना हुआ है। बारिश होने के कारण रास्ता भी हमेशा खराब हो जाता है। जिससे लोगों को आना जाना दुभर हो जाता है।खास कर बच्चों का इसी रास्ते से शाले स्कुल आना जाना पड़ता है।इस परेशानी को देखते हुए गांव के ही समाज सेवी रिडोल्फ खलखो के द्वारा जेसीब मशीन लगाकर रोड को कटवाया गया है और इसे आने जाने के लायक़ बनवाया गया है। ताकि किसी भी तरह लोग नदी पार कर आना जाना कर सके। सड़क बनवाने को लेकर ग्रामीणों के द्वारा पंचायत के मुखिया से मांग की हैं। वहीं मुखिया के द्वारा ग्रामीणों के आश्वासन दिया गया है कि जल्द से जल्द पंचायत फंड से पीसीसी पथ का निर्माण कराया जाएगा। ताकि लोगों के परेशानियों को दुर किया जा सके।