महुआडांड़ वन क्षेत्र के कुकुदपाठ ग्राम बासंडीह निवासी बंधु नागशिया उम्र 42 वर्ष को सोमवार शाम को जंगल से आने के कम्र में जंगली भालू द्वारा अचानक हमला कर दाया पैर को पूरी तरह तोड़ दिया। जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मंगलवार को उसके परिजनों द्वारा खोजबीन करने पर उसका शव जंगल पर मिला जिसकी सूचनाएं ग्रामीणों द्वारा वन विभाग और महुआडांड़ थाना को दिया।शव को बुधवार को महुआडांड़ थाना लाया गया।इधर घटना की सूचना पाते वन विभाग के रेंजर वृंदा पांडे वनपाल अजय टोप्पो मृतक के घर पहुंचे ।घर पहुंचते ही मृतक की पत्नी को तत्काल 25 हजार रुपए सहायता राशि दी।वही उन्होंने बताया कि इस तरह की घटना में वन विभाग द्वारा मृतक के परिवार को चार लाख आर्थिक सहायता मिलती है।आगे रेंजर ने बताया कि मृतक के पत्नी का बैंक पासबुक आधार कार्ड पहचान पत्र और ना ही राशन कार्ड है। जिस कारण उसे सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि में काफी दिक्कत होगी ।उन्होंने क्षेत्र के मुखिया, वार्ड सदस्य से अपील की कि जल्द से जल्द उनका सारा कालजात तैयार कर ले।देर होने के कारण बुधवार को शव को पोस्टमार्टम के लिए नहीं भेजा जा सका।