Breaking
Thu. Mar 13th, 2025

अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एवं *स्मृति वर्ष* के रूप में शुरू हुए सामाजिक कार्य की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने यश तूफान से तबाह एवं परेशान बस्ती वालों के लिए भोजन की व्यवस्था की।।

अपने सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए एवं *स्मृति वर्ष* के रूप में शुरू हुए सामाजिक कार्य की कड़ी को आगे बढ़ाते हुए आज अग्रवाल समाज फाउंडेशन ने यश तूफान से तबाह एवं परेशान बस्ती वालों के लिए भोजन की व्यवस्था की।।

बागबेड़ा नई बस्ती में रहने वाले सैंकड़ो परिवारों के घर यश तूफान की वजह से पानी में डूब गए थे एवं उन सब परिवारों के समक्ष भोजन की समस्या थी। अग्रवाल समाज फाउंडेशन की तरफ से सभी बस्तीवासियों के लिए *खिचड़ी* एवं बच्चों के लिए बिस्किट की व्यवस्था की गई।

आज के कार्यक्रम में विमल अग्रवाल,रितेश मित्तल,निलेश राजगढ़िया, पीयूष गोयल,अमित पोद्दार,संदीप बरवालिया,जुगल अग्रवाल,आशीष अग्रवाल,मनोज पुरिया आदि उपस्थित थे।।

Related Post