Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

श्री राम जानकी राम टेकरी मंदिर का जीवोधार एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री महंत बजरंग दास जी महाराज के नेतृत्व में

आज दिनांक 27 मई 21 हो श्री राम जानकी राम टेकरी मंदिर का जीवोधार एवं प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्री श्री 1008 महामंडलेश्वर श्री महंत बजरंग दास जी महाराज के नेतृत्व में श्री राम दरबार, श्री लक्ष्मी नारायण, शिव परिवार, माता दुर्गा परिवार, गायत्री माता, सरस्वती माता एवं एवं गुरु परंपरा प्रतिमा का प्राण प्रतिष्ठा समारोह का तीन दिवसीय आयोजन संपन्न किया गया कोविड-19 नियमों का पालन करते हुए मंदिर के महंत बजरंग दास जी के चरण अनुरागी शिष्य श्री राम कुमार दास श्री राम रतन दास श्री सीतारामदास एवं आचार्य श्री आशुतोष पांडेय जी तथा मंदिर के सदस्य गण के द्वारा कार्य संपन्न हुआ|

Related Post