बालुमाथ ,चन्दवा से गोनिया तक सडक निर्माण करा रहे संवेदक के लापरवाही के कारणवश बालुमाथ शमशान घाट के पास इस सप्ताह मे तीन चार बार रोड मे जाम लग चुका है जिससे लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है है जानकारी के अनुसार संवेदक को जहां पर पर डायभ्रसन बनना है उसके गुणवत्ता पर भी ध्यान देना है और डायभ्रसन मजबूत बनाने है जिससे कि आवागमन किसी भी स्थिति मे बाधित न हो इसके लिए भी संवेदक को डायभ्रसन बनाने के लिए भी सरकार के तरफ से स्टीमेट मे अलग से पैसा मिलता है न की ठीकेदार अपना तरफ से बनाता है बालूमाथ मे भी ठिकेदार द्वारा खानापूर्ति कर घटिया डायभ्रसन बनाया है डायभ्रसन जब भी बनाया जाता है तो होमपाइप के उपर अच्छे तरह से मिट्टी पत्थर दिया जाता है जिससे असानी से पानी निकल जाता है मगर बालुमाथ मे ऐसा नहीं किया गया है सिर्फ़ मिट्टी डाल दिया गया है जिससे ठिकेदार के लापरवाही दिखाई दे रहा है खबर मे माध्यम से जिले के उपायुक्त महोदय से आग्रह है की इस मुद्दे पर ठोस विचार करे और संवेदक पर घटिया कार्य कराने के लिए कारवाई कराने का कोशिश करे
बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट