Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

गरीब कल्याण अन्न योजना का लाभ गरीबों को मिलें–अनिल मोदी।

जमशेदपुर–22 मई।भाजपा के जिला महामंत्री अनिल मोदी ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत लाभुकों को राशन नहीं मिलने की शिकायत जिला उपायुक्त से की है।उन्होनें कहा कि कोरोना काल में लोगों को हो रही आर्थिक दिक्कतों के मद्दनेजर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी नें देश के 80 करोड़ परिवारों को अप्रैल मई ओर जून तक मुफ्त राशन देने की घोषणा की थी।इसके तहत प्रत्येक राशन कार्ड धारी को प्रति व्यक्ति 5 किलो अनाज एवं प्रति कार्ड एक किलो दाल देने की घोषणा की थी।यह राशन कार्ड पर मिल रहे मौजूदा राशन के अतिरिक्त है।किंतु चंद काला बाजारियों एवं सरकारी कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण पूर्वी सिंहभूम में इसका सम्पूर्ण लाभ लाभुकों को नही मिल पा रहा है।कई जगहों पर डीलर लाभुकों को अन्न देने में टालमटोल कर रहें है अथवा बहाना बना कर टरका रहें है।इससे गरीबों को जीवन यापन में दिक्कते हो रहीं है।उन्होनें कहा कि कोरोना काल में एक ओर जहां सामाजिक संस्थाएं अपनें दम पर लोगों की सहायता कर रहीं है वहीं कुछ सफेदपोशों द्वारा गरीबों का वाजिब हक़ मारा जा रहा है।उन्होंने जिला प्रसाशन से मांग की की ऐसे लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कारवाई की जाए।मोदीं नें कालाबाज़ारियों को चेतावनीं देते हुए कहा कि अपनीं हरकतों से बाज़ आएं वरना भाजपा कार्यकर्ता स्थानीय जनता के साथ मिल कर उनको बेनकाब करेंगे।

Related Post