Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

प्रखंड क्षेत्र का बीडीओ ने किया सघन दौरा , आवास निर्माण कार्य में तेजी लाने का दिया निर्देश

पीएम आवास निर्माण जल्द पूरा करने के लिए नारायणपुर प्रखंड के बीडीओ महेश्वरी प्रसाद यादव प्रखंड क्षेत्र के नावाडीह पंचायत का सघन दौरा किया ।नारायणपुर प्रखंड के नावाडीह पंचायत के नावाडीह, कोयडीहा, गम्हरियाटांड़ ,, मधुसिंघा , डबको सहित अन्य गांव का निरीक्षण कर लाभुकों से मिले। जानकारी के मुताबिक पीएम आवास योजना के लाभुकों को जल्द से निर्माण कार्य पूरा करने का हिदायत दिया गया। ग्रामीण क्षेत्र के लाभुक को निर्माण कार्य का राशि उपलब्ध कराने के बावजूद भी कार्य में धीमा गति दिखा रहा है ।इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए प्रखंड विकास पदाधिकारी लाभुकों को फटकार लगाया।सभी को यथाशीघ्र निर्माण कार्य पूरा करने का निर्देश दिया। पंचायत के सचिव, स्वयंसेवक, पंचायत प्रतिनिधियों को भी मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। मौके पर प्रखंड समन्वयक तापस लायक सहित पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित थे।

 

रिपोर्ट पबिया से विष्णु मंडल

Related Post