Sun. Sep 8th, 2024

रेलवे कर्मचारी जो 18 से 44 वर्ष के हैं उन्हें भी फ्रंटलाइन वारियर्स के तौर पर करोना की वैक्सीन प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द लगाई जाए:कुलवंत सिंह बंटी

कुलवंत सिंह बंटी

खादी बोर्ड के पूर्व सदस्य एवं भाजपा नेता कुलवंत सिंह बंटी ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को ट्वीट करते हुए कहा कि@HemantSorenJMMरेलवे कर्मचारी जो 18 से 44 वर्ष के हैं उन्हें भी फ्रंटलाइन वारियर्स के तौर पर करोना की वैक्सीन प्राथमिकता देते हुए जल्द से जल्द लगाई जाए इस करोना काल में उन्होंने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है

कुलवंत सिंह बंटी ने कहा कि रेलवे द्वारा इस करोना काल में पूरे देश में टाटानगर बोकारो से ऑक्सीजन की कई ट्रेनें रवाना की गई इस दूसरी लहर में सबसे ज्यादा 18 से 44 वर्ष उम्र के लोग ही शिकार हो रहे हैं रेलवे कर्मचारी भी इससे अछूते नहीं है रेलवे में काम करने वाले जैसे ट्रैक के ट्रॉली मैन, गार्ड ,ड्राइवर, सफाई कर्मी ,टीटी, स्टेशन मास्टर ,स्टेशन में टिकट काटने वाले तथा टिकट चेक करने वाले लोगों पर सबसे ज्यादा पड़ा है इसलिए जमशेदपुर उपायुक्त सूरज कुमार सरायकेला खरसावां उपायुक्त अरवा राजकमल चाईबासा के उपायुक्त अनन्य मित्तल डीआरएम चक्रधरपुर विजय कुमार साहू को कोरोना वैक्सीन जल्द लगाने का आग्रह किया है

Related Post