लंबे इन्तेज़ार के बाद गिरिडीह जिले के मरीजों को आईसीयू की सुविधा कल से मिलने वाली है। इसको लेकर गिरिडीह के झामुमो के सदर विधायक सुदिव्य कुमार सोनू के प्रयास से वेंटिलेटर चलाने के लिए हेमंत सरकार ने गिरिडीह को तीन टेक्नीशियन के साथ एक प्रबंधक और छह नर्स उपलब्ध कराया है।
जिसके बाद गिरिडीह सदर अस्पताल परिसर में एक साल पहले बने आईसीयू वार्ड को शुरू करने का रास्ता साफ हो गया है।
इसी को लेकर आज गिरिडीह विधायक सुदिव्य कुमार सोनू ने गिरिडीह सदर अस्पताल स्तिथ आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया और वहां बहाल किये गए टेक्नीशियन और डॉक्टरों से बात की। इस दौरान गिरिडीह विधायक ने बताया राज्य सरकार के प्रयास से गिरिडीह में आईसीयू के लिए पूरी टीम मिल गयी है, सिविल सर्जन डॉ सान्याल, गिरिडीह के सीनियर डॉक्टर डॉ आज़ाद, डॉ रवि महर्षि, डॉ अमित गौंड, डॉ राजीव समेत सदर अस्पताल के तमाम डॉक्टरों, पारा मेडिकल स्टाफ और टेक्नीशियन के सहयोग से सदर अस्पताल में बने आईसीयू का शुभारंभ कल से कर दिया जाएगा।
उम्मीद है कि अब आने वाले समय में गिरिडीह के लोगो को आईसीयू की सुविधा के लिए बाहर नही जाना पड़ेगा और जो भी मरीज गिरिडीह सदर अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती होंगे वो जल्द ठीक होकर अपने घर जाएंगे।
गिरिडीह से डिम्पल की रिपोर्ट