Breaking
Sat. Feb 22nd, 2025

बालूमाथ के मासियातू ग्राम में घर में घुसकर एक व्यक्ति को गोली मारी

बालूमाथ थाना अंतर्गत मासियातू ग्राम में घर में घुसकर अपराधियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दिया है। गोली लगने से मोहम्मद हबीब (40वर्ष) नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया है। गोली सीने में लगी है। घायल को तुरंत बालूमाथ अस्पताल लाया गया। घायल की गम्भीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टर ने रिम्स, रांची रेफर कर दिया है।

घायल व्यक्ति बालूमाथ के चांदनी मुहल्ला निवासी कोयला कारोबारी मोहम्मद शमीम का भाई है।

परिजनों ने बताया कि छह की संख्या में दो मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अपराधियों ने गोली मारी है। गोली की आवाज सुनकर मासियातु के ग्रामीणों ने दौड़कर अपराधियों को पकड़ना चाहा। अपराधी तो पकड़ में नहीं आए, मगर ग्रामीणों ने अपराधियों की एक मोटरसाइकिल को पकड़ लिया है। इस घटना की घटना की जानकारी बालूमाथ थाना पुलिस को दे दी गई है। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है।

बालूमाथ से संवाददाता टीपू खान की रिपोर्ट जिला ब्यूरो बबलू खान की रिपोर्ट

Related Post