कोरोना संक्रमण प्रकोप के बीच जरूरतमंद लोगों कि सेवा करना सबूज बंगाल समाज द्वारा लगातार जारी है, बुधवार को भी समाजसेवी मौसमी दास के नेतृत्व में जमशेदपुर के परसुडीह समेत विभिन्न क्षेत्रों में लोगों के बीच खाद्य पदार्थ मास्क और सैनिटाइजर का नि:शुल्क वितरण किया गया।
कोरोना काल को देखते हुए जरूरतमंद लोगों की मदद करने के उद्देश्य से सबूज बंगाल समाज द्वारा कोरोना प्रोटोकॉल के तहत सेवा किया जा रहा है, इसके तहत जमशेदपुर के परसुडीह , हलुदबनी, करनडीह समेत विभिन्न क्षेत्र में लोगों के घरों को सैनिटाइज किया गया और राशन भी बांटे गए इस दौरान लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करते हुए फेस मास्क भी दिए गए, कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी मौसमी दास के अलावा भास्कर दास, अनूप भट्टाचार्य, शुक्ला बनर्जी , शुक्ला मुखर्जी समेत अन्य सदस्य भी शामिल रहे।