माननीय मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन के निर्देश पर जिला प्रशासन लातेहार के द्वारा कोरोना संक्रमण से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मुख्यमंत्री राहत किट दिया गया। आज बुधवार को महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टूडू के द्वारा महुआडांड़ प्रखंड के कोरोना संक्रमण से मृत 7 व्यक्तियों के परिजनों को उनके घर जाकर मुख्यमंत्री राहत किट एवं आर्थिक मदद के रूप में 2000 राशि प्रदान की गई। परिजनों ने माननीय मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी एवं जिला प्रशासन को धन्यवाद दिया।
कोरोना संक्रमण से मृत इन व्यक्तियों के परिजनों को दिया गया मुख्यमंत्री राहत किट
बेलसिइस टोप्पो के परिजनों को ,चांदनी खातून के परिजनों को,रामशेवर महता के परिजनों को, जेरस मिंज के परिजनों को,अनु टोप्पो के परिजनों को, क्रिस्टोफर एक्का के परिजनों को प्रखंड विकास पदाधिकारी दिलीप टुडु के द्वारा मुख्यमंत्री राहत किट व 2000 रुपए की आर्थिक मदद दी गई l
क्या है मुख्यमंत्री राहत किट में
50 किलो चावल
15 किलो आटा,
5 किलो दाल,
5 किलो आलू,
2 किलो सरसों
दो हजार रूपये
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की