Breaking
Sat. Jan 10th, 2026

26 मवेशी लदा हुआ एक ट्रक मकान में घुस गया

जामताड़ा

नाला थाना क्षेत्र के कालीपाथर गांव में अहले सुबह करीब चार बजे 26 मवेशी लदा हुआ एक ट्रक मकान में घुस गई। इस घटना से कांग्रेस पार्टी के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विजय माजी समेत तीन घर को तोड़ डाला। घर ढह जाने से सोए हुए माजी बाल बाल बचे ।

मिली जानकारी के अनुसार बीआर 27 ई 8490 नंबर की ट्रक में कुल 26 मवेशी लदा हुआ था तथा घटना के बाद उसे निकालने के क्रम में 3 मवेशी की मौत हो गई है। वाहन नवादा-बिहार से बंगाल की जा रहा था ।

घटना के तुरंत पश्चात पीछे से रेकी कर रहे मवेशी मालिक अपने बोलेरो में चालक तथा खलासी को लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची तथा मुख्य सड़क कुछ देर के लिए जाम हो गया।

फिलहाल उपस्थित ग्रामीणों द्वारा मुआवजा की मांग की जा रही है। ट्रक को पुलिस ने जब्त किया है । अधिक क्षतिग्रस्त होने के कारण घटनास्थल से जेसीबी मशीन के सहारे इधर-उधर करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी है तथा सभी मवेशी तत्काल को ग्रामीणों के जिम्मा में रखा गया है ।

Related Post