जमशेदपुर। पूर्वी सिंहभुम जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा विगत चार दिनों से शहर के सभी टीकाकरण केन्द्रों पर कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियों समेत सहयोगी सदस्यों के बीच निःशुल्क दोपहर का भोजन वितरण किया जा रहा हैं, जो आगे भी जारी रहेगा।
संस्था के जिलाध्यक्ष अशोक मोदी ने बताया की जिला प्रशासन के अनुरोध पर अपने सामाजिक दायित्व के तहत इस कार्य को शुरू किया गया हैं। इसके अंतर्गत जिला द्वारा रोजाना करीब 130-140 खाने के पैकेट उपलब्ध कराये जा रहे हैं।
मालूम हो कि पिछले साल 2020 में भी कोविड के दौरान जिला मारवाड़ी सम्मेलन द्वारा लगातार 50 दिनों तक प्रतिदिन लगभग 400 से अधिक खाने का पैकेट उपलब्ध कराया गया था।
आज के भोजन वितरण के दौरान जिलाध्यक्ष अशोक मोदी, महामंत्री अरुण गुप्ता, प्रांतीय विभागीय मंत्री सूचना एवं जनसंपर्क विजय खेमका, जिला सदस्य मुकुंद अग्रवाल, मुन्ना अग्रवाल आदि उपस्थित थे।