सरायकेला:- आदित्यपुर स्थित 111 सेव लाइफ अस्पताल के प्रबंधक डॉ ओपी आनंद द्वारा सूबे के स्वास्थ्य मंत्री जी बन्ना गुप्ता को अपशब्द कहने का मामला दिनोंदिन तूल पकड़ता जा रहा है, एक और जहां स्वास्थ्य मंत्री पर अभद्र टिप्पणी के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार आंदोलन किया जा रहा है, इसी कड़ी में अब टेंपो चालक यूनियन के सदस्यों ने भी डॉक्टर के इस बयान के प्रति कड़ा विरोध दर्ज किया है।
[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=rCZXGrWVZeQ[/embedyt]
बुधवार को सरायकेला – खरसावां शिक्षित बेरोजगार ऑटो यूनियन के सदस्यों ने सड़क पर अपनी ऑटो खड़ी कर डॉक्टर ओपी आनंद का विरोध करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है, ऑटो चालक यूनियन के सदस्यों का कहना है कि राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ऑटो चालकों के अभिभावक और सुख दुख के साथी हैं, ऐसे में इस कोरोना काल में स्वास्थ्य मंत्री के प्रति अशोभनीय भाषा का प्रयोग करना ओछी मानसिकता को दर्शाता है, ऑटो यूनियन के अध्यक्ष ओम सिंह फिलहाल शहर से बाहर हैं, इन्होंने दूरभाष के माध्यम से सदस्यों को संबोधित करते हुए कोरना काल के मद्देनजर विरोध करने का निर्णय लिया।
कोरोना काल नहीं होता तो खोल देते डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा
जिला शिक्षित बेरोजगार ऑटो यूनियन के सदस्यों ने डॉक्टर ओपी आनंद का विरोध करते हुए बताया कि यदि कोरोना महामारी का प्रकोप नहीं होता तो ये लोग डॉक्टर के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जबरदस्त आंदोलन करते, लेकिन अभी ये सभी सुरक्षित माहौल में रहते हुए दूसरों को भी सुरक्षित रहने की अपील कर रहे हैं करते हैं और विभिन्न माध्यमों से ही डॉक्टर के खिलाफ विरोध जारी रखेंगे।