Breaking
Sun. Feb 23rd, 2025

बीएसएफ जवान मनजीत झा हुए पंचतत्व में विलीन, पूरे राजकीय सम्मान के साथ किया गया अंतिम संस्कार

दुमका प्रियव्रत झा

जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में कांस्टेबल पद पर तैनात बासुकिनाथ निवासी मनजीत झा का सोमवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। लठिया जोर श्मशान में पंचतत्व में विलीन होने के पूर्व वीर शहीद को सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने मातमी धुन बजाते हुए फायर कर सलामी दिया ।मौके पर उपस्थित हजारों लोगों की भीड़ से उस समय आंसू छलक उठा जब उनकी 6 वर्षीय पुत्री ने पिता को मुखाग्नि दी। बताते चलें कि दो दिन पहले ड्यूटी के दौरान ह्रदय गति रुक जाने से हुई मौत के बाद रविवार की अर्धरात्रि को रांची हवाई अड्डे से सीधे बासुकीनाथ लाया गया। बासुकीनाथ लाने के क्रम में झारखंड सरकार के कृषि मंत्री एवं स्थानीय विधायक बादल पत्रलेख साथ रहे। इसके बाद सुबह होते ही शहीद मनजीत को श्रद्धांजलि देने हजारों लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। उनके पैतृक निवास पर श्रद्धा सुमन अर्पित करने के लिए जिले भर के तमाम गणमान्य लोगों का तांता लगा रहा। श्रद्धांजलि देने वालों में कृषि मंत्री बादल पत्रलेख उपायुक्त दुमका अभियान एसपी सीओ एवं थाना प्रभारी प्रमुख थे। वही शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए हजारों लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। बूढ़े बच्चे जवान एवं महिलाएं अपने वीर सपूत को नम आंखों से अंतिम विदाई देने के लिए घर से निकल पड़े। इस अवसर पर कृषि मंत्री बादल पत्रलेख शहीद के पार्थिव शरीर को परिजनों के साथ कंधा देने का काम किया।

Related Post