जमशेदपुर। मारवाड़ी युवा मंच स्टील सिटी सुरभि शाखा द्धारा अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए कोरोना महामारी एवं गर्मी से बचाव के लिए बिष्टुपुर स्थित टीएमएच हॉस्पिटल के सामने 232 लोगों के बीच सत्तू शरबत का वितरण किया गया। जिससे लोगों का इम्यूनिटी पावर बढ़े और इस महामारी से वह अपना बचाव कर पाए। यह कार्यक्रम शाखा अध्यक्ष मनीषा संघी एवं सचिव कविता अग्रवाल की देखरेख में संपन्न हुआ। मनीषा एवं कविता ने जागरूकता अभियान के तहत लोगों को सावधानी बरतने समेत खासकर अच्छा खान पान एवम स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। कहा कि इस वक्त लोगों को स्वस्थ रहने के लिए पौष्टिक आहार लेना चाहिए जिससे उनकी इम्यूनिटी पावर बड़े और वह अपने आप को इस महामारी के प्रकोप से बचा सके।