Breaking
Mon. Jan 12th, 2026

महुआडांड़ एसडीएम समेत अन्य अधिकारी पहुंचे ग्राम सुग्गी, अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए वैक्सीन लगवाने की कही बात।

महुआडांड़ प्रखंड के ग्राम सुग्गी में महुआडांड़ अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रतीभान सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी टुडू दिलीप महुआडांड़ थाना प्रभारी असीम रजक समेत में अन्य प्रशासनिक अधिकारी पहुंचे और लोगों को कोरोना महामारी से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां दी। इस दरमियान अधिकारियों ने कहा कि कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से संबंधित अफवाहों को नजरअंदाज करते हुए आप सभी लोग टीका जरूर से जरूर लगवाएं। आप अफवाहों से दिग्भ्रमित ना हो। यह कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षिता प्रभावी है। साथी किसी तरह का लक्षण दिखते पर आप सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र समेत अन्य स्थानों में जहां भी कैंप लगाया जा रहा है वहां पर जाकर अपना कोरोना जांच जरूर से जरूर कराएं। आप सुरक्षित रहें और अपने घर परिवार को भी सुरक्षित रखें। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें,मास्क का उपयोग करें। वहीं अधिकारियों के द्वारा उपस्थित लोगों के बीच मास्क का भी वितरण किया गया।

Related Post