महुआडांड़ प्रखंड विकास पदाधिकारी टूटू दिलीप के निर्देश पर महुआडांड़ के विभिन्न क्षेत्रों में ऑटो वाहन के माध्यम से व्यापक प्रचार प्रसार कर टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। प्रचार-प्रसार के माध्यम से लोगों को बताया जा रहा है यह कोरोना का टीका पूरी तरह से सुरक्षा प्रभावी है।18 से 44 आयुवर्ग के व्यक्तियों के नि:शुल्क टीकाकरण किया जाएगा। जिसके लिए तैयारियां पूरी कर ली गई है। 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों कोविड का टीका लेने हेतु कोविन पोर्टल cowin.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर स्लॉट बुक करने के उपरांत उन्हें टीका लगाया जाएगा l 45 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों का भी को टीकाकरण किया जा रहा है सभी लोग टीका जरूर से जरूर लगवाएं। हाथों के साथ ही सफाई 2 गज की दूरी और मास्क के स्तेमाल का विशेष ध्यान रखें। किसी तरह की कोई परेशानी होंगे आप अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर अपना जांच अवश्य कराएं।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की