Breaking
Wed. Feb 5th, 2025

महुआडांड़ के दो सेंटर में कुल 60 लोगों ने कोरोना टीका लिया , सेल्फ रजिस्ट्रेशन नहीं होने का कारण अपना रजिस्ट्रेशन ग्रामीण नहीं करा पा रहे

महुआडांड़ प्रखंड में कोरोनो टीकाकरण अभियान के लिए महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, नेतरहाट,हामी, चटकपूर,बरदौनी,गढ़बुढनी और अक्सी कुल आठ सेन्टर बनाये गये थे। जिसमें महुआडांड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र टीकाकरण सेन्टर में 40 और नेतरहाट में 20 लोगों ने टीका लिया।पहले दिन सेल्फ रजिस्ट्रेशन नहीं के कारण लोग कोरोना टीका नहीं ले पाये।वही अन्य ग्रामीणों क्षेत्र में नेटवर्क की लचर व्यवस्था और नेट नहीं चलाने की जानकारी के कारण लोग टीका से वंचित रहे। बहुत से सेन्टर में लोग कोरोना जांच और अफवाह कारण ग्रामीण टीका लगाने नहीं आये।

संवाददाता  शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की

Related Post