Breaking
Tue. Feb 4th, 2025

जमशेदपुर के कपड़ा व्यापारी ने कोरोना चैन तोड़ने का निकाला एक तरीका

जमशेदपुर के कपड़ा व्यापारी ने कोरोना चैन तोड़ने का निकाला एक तरीका अपने ही गाड़ी में अपने ही कार में लगाया पोस्टर की कोरोना महामारी की वजह से हमारी दुकानें बंद है और कार में मास्क लेकर निकल जाते हैं लोगों के बीच मास्क बांटने।

कपड़ा व्यापारी राजेश अग्रवाल अपने दुकान के बचा हुए कपड़े को अपने ही स्टाफ द्वारा मास्क बनवा कर लोगों के बीच बांट रहे हैं इससे कोरोना संक्रमण का चयन तोरडने में सहयोग होगा और लोगों को यह भी बताते हैं कि दुकानदार अपनी दुकान बंद रखें।[embedyt] https://www.youtube.com/watch?v=ggSKhtXTCHw[/embedyt]

कपड़ा व्यापारी राजेश अग्रवाल साक्षी थाना प्रभारी कुणाल कुमार जी को मास्क देकर लोगों के बीच वितरण करने को कहा

भीषण गर्मी को देखते हुए मास्क के साथ पानी के बोतल का भी चौक चौराहों पर तैनात प्रशासन के लोगों के बीच और वैक्सीन सेंटर में वितरित कर रहे हैं

 

Related Post