महुआडांड़ (लातेहार): नेतरहाट थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बरटोली की 22 वर्षीय युवती ने जंगल वारफेयर ट्रेनिंग कैंप के एक सिपाही पंचानंद पाण्डेय पर शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने एवं आपत्तिजनक फोटो लेकर धमकी देने पर नेतरहाट थाना में मामला दर्ज कराया है। यूवती ने आवेदन में बताया है कि जंगल वार फेयर कैंप में जब दरोगा लोगों का ट्रेनिंग चल रहा था।उस समय मैं महिला दारोगा क्वार्टर में साफ सफाई का काम करती थी। इसी समय जंगल वारफेयर कैंप का एक सिपाही पंचानंद पांडे जो कैंप में बिजली का काम करता है मुझे छेड़छाड़ करता था।विरोध करने पर काहता था तुमको इसी कैंप पर काम के लिए परमानेंट करा देंगे और तुमसे शादी भी कर लेंगे यही क्रम दरोगा की ट्रेनिंग के बाद भी चलता रहा।इस दौरान मेरे से वर्ष 2019-20 में कई बार कैंप में महिला दरोगा क्वार्टर में और मेरे घर में जबरजस्ती आकर योन संबंध बना रहा था। मैं शादी के लिए बार-बार कहती थी तो टालता रहता था।इसी क्रम में वीडियो कॉलिंग कर धोखे से आपत्तिजनक फोटो ले लिया और अब मेरा नग्न फोटो भेजकर अब धमकी दे रहा है।इस संबंध में नेतरहाट थाना प्रभारी दिवाकर दुबे ने बताया कि धारा 376(1),417 एवं धारा 3(x) एसटी एसी के अन्तर्गत एवं 66(E) आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है मामले की छानबीन कर कार्रवाई की जाएगी।
संवाददाता शहजाद आलम महुआडांड़ से रिपोर्ट बबलू खान की