Abhijit sen–potka
Jamshedpur -potka– पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर के विभिन्न जगहों में कोरोना संक्रमण काफी बढ़ा है जिसके मद्देनजर अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद द्वारा एक टीम का गठन कर पोटका थाना प्रभारी रविंद्र मुंडा के नेतृत्व हाता के समीप जमशेदपुर और बंगाल से आने वाले सब्जी के वाहन एवं पशु पक्षी के वाहनों को रोका गया ताकि हल्दीपोखर के बाजार में भीड़ को कम किया जा सके
मैं आपको बता दूं कि साथ ही साथ कोवाली पुलिस द्वारा झारखंड – उड़ीसा बॉर्डर पर लगाया गया जहां से उड़ीसा से आने वाले व्यापारियों को हल्दीपोखर पहुंचने से रोक दिया गया प्रत्येक शनिवार हल्दीपोखर बाजार में हजारों की संख्या में लोग बाजार करने पहुंचते हैं मगर जब से मिनी लॉकडाउन लगाया गया है तब से भीड़ में कमी आई है मगर दूसरे राज्यों से व्यापारियों एवं उनके सब्जियों, पशु पक्षियों का आना जारी था जिसके कारण सप्ताहिक बाजार में भीड़ को हटाने के लिए प्रशासन को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ रहा था इस सप्ताह हल्दीपोखर पहुंचने वाले दूसरे राज्यों के व्यापारियों को रोक दिया गया ताकि हल्दीपोखर बाजार में भीड़ ना लग सके जिससे कोरोना संक्रमण के खतरे को कम किया जा सके वही अंचल अधिकारी इम्तियाज अहमद का कहना है कि लोकल व्यापारी या किसान अपने उत्पादन को बाजार में बेच सकते हैं उसके लिए कहीं रोक-टोक नहीं है मगर दूसरे राज्य के व्यापारियों को यहां सब्जी, पशु – पक्षी लाकर बेचने पर रोक लगा दिया गया है ताकि सरकार के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए भीड़ को नियंत्रित करना है l